दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरिया मास्टर्स के बाद पीबीएल से भी हटीं सायना नेहवाल, जानिए वजह - Saina Nehwal latest news

पीबीएल का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. सायना इससे पहले कोरिया ओपन में भी भाग नहीं ले पाई थी.

Saina Nehwal

By

Published : Nov 24, 2019, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. ओलंपिक पदक विजेता सायना ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

पीबीएल का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. सायना चोट के कारण इस महीने कोरिया ओपन में भी भाग नहीं ले पाई थी.

सायना ने ट्विटर पर लिखा, "मैं पीबीएल के पांचवें सीजन में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी. मैं इस साल अधिकतर समय तक चोटों से जूझती रही हूं और मैं आगे की बेहतर तैयारी के लिए पीबीएल के दौरान थोड़ा समय लेना चाहती हूं. इसके लिए मैं अपने सभी फैन्स से माफी मांगना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल पीबीएल का हिस्सा बनूंगी."

ट्वीट

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) से मान्यता प्राप्त और स्पोर्ट्सलाइव द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस लीग के मैचों की मेजबानी इस बार दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहर करेंगे. लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 26 नवम्बर को नई दिल्ली में होगी.

सायना फिलहाल, अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रही है. उन्हें पिछले छह में से पांच टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार झेलनी पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details