हैदराबाद :हो सकता है कि भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और किंदाबी श्रीकांत अगले हफ्ते होने वाले डेनमार्क ओपन का हिस्सा नहीं होंगे. इसके पीछे का कारण उनका वीजा न मिलना है.
डेनमार्क ओपन के लिए वीजा न मिलने पर साइना नेहवाल ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद - डेनमार्क ओपन
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन के लिए वीजा न मिलने पर विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात रखी. डेनमार्क ओपन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा.
saina nehwal
इस बात से नाराज साइना ने एक ट्वीट किया और विदेश मंत्रालय के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- मेरे और मेरे ट्रेनर के लिए डेनमार्क जाने के लिए वीजा के संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है. मुझे अगले हफ्ते ओडेन्से में टूर्नमेंट में खेलना है और अभी तक हमारे वीजा नहीं बने हैं. हमारे मैच अगले हफ्ते मंगलवार से शुरू हो रहे हैं.