दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैंसर से लड़ते हुए मलेशियाई लेजेंड ने कहा बैडमिंटन को अलविदा, नेहवाल-किदांबी भी हुए भावुक - undefined

मलेशिया के लेजेंडरी शटलर ली चोंग वी ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से अपना रिटायरमेंट घोषित कर दिया है. पिछले साल उनको नसल कैंसर से पीड़ित बताया गया था जिसके बाद से वे बैंडमिंटन से दूर रहे.

saina

By

Published : Jun 13, 2019, 12:40 PM IST

कुआला लंपुर :बैंडमिंटन जगत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन प्लेयर मलेशिया के ली चोंग वी ने आज संन्यास ले लिया है. अब वे बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पर नजर नहीं आएंगे. पिछले साल उनके नाक में कैंसर की खबरें आईं थीं. उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था कि वे ठीक हो कर वापस बैडमिंटन जरूर खेलेंगे. वो पिछले साल अप्रैल महीन से ही इस खेल से दूर हैं. इस कारण उनको तोक्यो 2020 ओलंपिक्स से भी बाहर कर दिया गया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होते ली चोंग वी
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर अपना संन्यास घोषित किया. उन्होंने कहा,"मेरे संन्यास की घोषणा बहुत कठिन काम था. मैं इस खेल से सचमुच बहुत प्यार करता हूं लेकिन ये एक डिमांडिंग स्पोर्ट है. 19 साल की जर्नी के लिए मैं सभी मलेशियंस को धन्यवाद देता हूं."
उन्होंने ये प्रेस वार्ता यूथ एंड स्पोर्ट्स मिनिस्टर के दफ्तर में रखी थी. वहां मिनिस्टर सैय्यद साद्दिक सैय्यद अब्दुल रहमान और मनेशिया के बैडमिंटन असोसिएशन के प्रेसिडेंट दातुक सेरी नोर्जा जाकरिया की मौजूद थे.तीन बार के ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट ने अपने डॉक्टरों से बातचीत करने के बाद संन्यास का फैसला लिया था. उन्होंने कहा,"ये एक कठिन फैसला था लेकिन मेरे पास कोई अन्य विकल्प भी नहीं था. पिछले महीने जापान में मैंने अपने डॉक्टरों से बात की थी. उन्होंने मुझसे 8 सवाल पूछे थे, ये जानने के लिए कि मैं स्वस्थ हूं या नहीं, लेकिन मैंन फिट नहीं हूं. मैं कोई भारी काम नहीं कर सकता. मेरे हेल्थ के कारण मुझे ये खेल छोड़ना पड़ेगा."
190वें रैंक के खिलाड़ी ली चोंग वी ने एक साल से ज्यादा बैडमिंटन नहीं खेला है. जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई ट्विटर पर #TQChongWei ट्रेंड होने लगा. इसी पर भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने ट्वीट कर लिखा- ली चोंग वी, हमने आपके खेल को सालों साल देखा और पसंद किया. आप बैंडमिंटन के दिग्गज हैं और ये जान कर बहुत बुरा लग रहा है कि आप रिटायर हो गए. मैं आपके अच्छे भविष्य की कामना करती हूं और कृपया कर के अपनी सेहत का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नन्हे फैन को दिया, देखें Video

ली चोंग वी की प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी भावुक थी. वे बात करते करते रोने लगे थे. उन्होंने वहां अपनी पत्नी वोंग मियु चू को धन्यवाद दिया. उनकी पत्नी भी पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो एसईए गेम्स सिंगल्स में गोल्ड जीता है और उनको दो बच्चे किंग्सटन और टेरेंस भी हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details