कुआला लंपुर :बैंडमिंटन जगत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन प्लेयर मलेशिया के ली चोंग वी ने आज संन्यास ले लिया है. अब वे बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पर नजर नहीं आएंगे. पिछले साल उनके नाक में कैंसर की खबरें आईं थीं. उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था कि वे ठीक हो कर वापस बैडमिंटन जरूर खेलेंगे. वो पिछले साल अप्रैल महीन से ही इस खेल से दूर हैं. इस कारण उनको तोक्यो 2020 ओलंपिक्स से भी बाहर कर दिया गया था.
कैंसर से लड़ते हुए मलेशियाई लेजेंड ने कहा बैडमिंटन को अलविदा, नेहवाल-किदांबी भी हुए भावुक - undefined
मलेशिया के लेजेंडरी शटलर ली चोंग वी ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से अपना रिटायरमेंट घोषित कर दिया है. पिछले साल उनको नसल कैंसर से पीड़ित बताया गया था जिसके बाद से वे बैंडमिंटन से दूर रहे.
![कैंसर से लड़ते हुए मलेशियाई लेजेंड ने कहा बैडमिंटन को अलविदा, नेहवाल-किदांबी भी हुए भावुक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3547325-977-3547325-1560409660413.jpg)
saina
यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नन्हे फैन को दिया, देखें Video
ली चोंग वी की प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी भावुक थी. वे बात करते करते रोने लगे थे. उन्होंने वहां अपनी पत्नी वोंग मियु चू को धन्यवाद दिया. उनकी पत्नी भी पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो एसईए गेम्स सिंगल्स में गोल्ड जीता है और उनको दो बच्चे किंग्सटन और टेरेंस भी हैं.