दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साइना नेहवाल की बायोपिक का पहला लुक आया सामने, शटलर ने लिखा टीम के लिए खास ट्वीट - साइना नेहवाल की बायोपिक

साइना नेहवाल के जीवन के आधार पर एक फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम साइना रखा गया है. इस फिल्म में शटलर का किरदार परिणीति चोपड़ा अदा कर रही हैं. जिसका फर्स्ट लुक साइना नेहवाल ने ट्वीट किया है.

SAINA

By

Published : Oct 7, 2019, 7:17 PM IST

हैदराबाद :भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिए अपनी बायोपिक पर काम कर लोगों को बधाई दी है. आपको बता दें कि उन्होंने परिणीति चोपड़ा की तस्वीर शेयर की है. फिल्म में साइना का पहला लुक सामने आ चुका है. साइना का किरदार परिणीति अदा कर रही हैं.

बायोपिक के लिए ट्रेनिंग करने के बाद परिणीति चोपड़ा


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणीति इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने इसके लिए बैडमिंटन भी सीख लिया. उन्होंने कहा,"शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. मैं फिलहाल इसके लिए ट्रेनिंग ले रही हूं. मैं रोज दो घंटे बैडमिंटन खेलती हूं और ट्रेनिंग भी करती हूं. मैं अभी द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग खत्म की है. ये दो फिल्में मेरे करियर की खास फिल्मों मे से एक हैं. जो मैंने इसमें किया है वैसा काम कभी करने को नहीं मिला था."

साइना नेहवाल ने परिणीति की फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- साथ में इस सफर को तय करेंगे. टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.

आपको बता दें कि साइना की बायोपिक का नाम साइना ही रखा गया है. इस फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते हैं. उन्होंने स्टेनली का डब्बा और हवा हवाई जैसी फिल्में बनाई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले श्रद्धा कपूर साइना का किरदार अदा करने वाली थीं. मेकर्स ने उनका पहला लुक सितंबर 2018 में रिलीज कर दिया था. लेकिन उनको डेंगू होने के कारण ये फिल्म छोड़नी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें- वाइजैग टेस्ट के दौरान पिता बने थे अजिंक्य रहाणे, मैच खत्म होते ही बेटी से मिले

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने पहले कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत कर खत्म कर देंगे और 2020 में इसे रिलीज कर देंगे. परिणीति चोपड़ा इससे पहले केसरी और जबरिया जोड़ी में दिखी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details