दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy B'Day : बैडमिंटन नहीं इस खेल की दीवानी थीं साइना, फिर यूं बदली किस्मत

भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. हैदराबाद में पली-बढ़ी साइना ने अब तक 24 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं. वे बैडमिंटन खेल कर दुनियाभर में मशहूर हो गई हैं लेकिन आपको बता दें कि साइना की पहली पसंद बैडमिंटन नहीं बल्कि कराटे था.

saina nehwal

By

Published : Mar 17, 2019, 4:37 PM IST

हैदराबाद : साइना नेहवाल बचपन में कराटे सीखती थीं. उनके पिता कृषि विभाग में काम करते थे और तब उनकी पोस्टिंग हैदराबाद हुई थी. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि हैदराबाद ने उनकी किस्मत चमका दी. वहीं, साइना की मां ऊशा रानी राज्य स्तर की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं और उनके पिता भी कॉलेज के समय में बैडमिंटन खेला करते थे. इसलिए वे चाहते थे कि साइना बैडमिंटन खेलें.

saina nehwal


साइना पहली ऐसी भारतीय हैं जिन्होंने विश्व जूनियर बैंडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी. आपको बता दें कि क्रिकेटर्स के बाद बैडमिंटन प्लेयर साइना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी हैं. साइना इतनी मशहूर और प्रेरणादायक शख्सियत हैं कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बन रही है.

इस बॉलीवुड बायोपिक में पहले श्रद्धा कपूर साइना का किरदार अदा करने वाली थीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये रोल परिणीति चोपड़ा को मिल गया है जिसे करने के लिए वे बेहद उत्साहित भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details