दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीन ओपन: भारतीय शटलर्स का खराब प्रदर्शन जारी, साइना भी हुई पहले दौर में बाहर - एन सिक्की रेड्डी

पीवी सिंधु और एचएस प्रणय के बाद साइना नेहवाल और मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को भी चाइना ओपन के पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा है.

साइना नेहवाल

By

Published : Nov 6, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 8:36 PM IST

फूजौ: इंडिया की स्टार शटलर साइना नेहवाल बुधवार को फूजौ चाइना ओपन के पहले दौर के मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

देखिए वीडियो

29 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी को 24 मिनट तक चली मुठभेड़ में चीन की कै यान यान के हाथों 21-9, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले, प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल जोड़ी को ताइवान के वांग ची-लिन और चेंग ची या के हाथों 21-14, 21-14 से हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

साइना नेहवाल

वहीं हाल ही में डेंगू से उबर चुके एचएस प्रणय को पहले दौर में डेनमार्क के रासमस जेमके से 17-21, 18-21 से हार का मुंह देखना पड़ा. इससे पहले पीवी सिंधु भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Last Updated : Nov 6, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details