दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: मैच से ठीक पहले साइना ने खेलने से मना किया, जानिए वजह - समीर वर्मा

गुवाहाटी : सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को तब विवाद पैदा हो गया जब मौजूदा चैंपियन साइना नेहवाल ने यहां के कोर्ट को खराब करार देकर अपना एकल मैच खेलने से इनकार कर दिया.

Watch Exclusive Footage Below

By

Published : Feb 14, 2019, 4:15 PM IST

समीर वर्मा के पुरूष एकल मैच के दौरान टखने में दर्द के कारण हटने के बाद ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पिछले साल पांव की चोट से परेशान रही साइना ने कोर्ट पर कदम रखा. उनका मुकाबला प्री क्वार्टर फाइनल में श्रृति मंदाना से था लेकिन उन्होंने कोर्ट का निरीक्षण करने के बाद तुरंत ही स्पष्ट कर दिया कि आल इंग्लैंड चैंपियनशिप करीब है

Watch Exclusive Video
और वह इस कोर्ट पर खेलकर जोखिम नहीं उठाना चाहती है.





भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव (प्रतियोगिता) ओमार राशिद सहित अन्य अधिकारी मामला सुलझाने के लिये तुरंत ही हरकत में आ गये. बाई अधिकारियों ने साइना, पारूपल्ली कश्यप और साई प्रणीत को शाम को खेलने के लिये मना दिया.

साइना के पति और साथी खिलाड़ी कश्यप ने कहा, ‘‘सिंधु के मैच खेलने के बाद दो स्थानों पर लकड़ी की तख्तियां बाहर निकल आयी. वे अब उसे ठीक कर रहे हैं. हम शाम को अपने मैच खेलेंगे. ’’ चैंपियनशिप असम बैडमिंटन अकादमी के तीन कोर्ट पर खेली जा रही है.

कश्यप भी पुरूष एकल में अपना प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलने के लिये वहां मौजूद थे. वह साइना के साथ बगल के कोर्ट का निरीक्षण करने के लिये भी गये सिंधू ने सुबह इसी कोर्ट पर अपना मैच खेला और मालविका बंसोद को सीधे गेम में हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.

राशिद ने कहा कि बाई कोर्ट को सही करेगा और उसने तरूण राम फूकन इंडोर स्टेडियम के सीमेंट कोर्ट पर भी व्यवस्था कर दी है. राशिद ने कहा, ‘‘कोर्ट दो स्थानों पर असमान हो गया था और इसलिए तीन खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया. हम यहां समस्या का निदान कर रहे हैं और इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में भी व्यवस्था कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details