दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Malaysia Masters: से यंग अन को हराकर क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचीं सायना नेहवाल - Malaysia Masters

मलेशिया मास्टर्स के एक मैच में सायना नेहवाल ने विश्व नंबर-9 की खिलाड़ी से यंग अन को हराया और क्वॉर्टरफाइनल में अपना नाम दर्ज करवाया.

saina nehwal
saina nehwal

By

Published : Jan 9, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 2:22 PM IST

कुआलालंपुर: भारतीय स्टार शटलर सायना नेहवाल ने कुआलालंपुर में जारी मलेशिया मास्टर्स में विश्व नंबर-9 से यंग अल बुधवार को हरा कर क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया है. विश्व नंबर 11 खिलाड़ी साइना ने दूसरा राउंड जीत कर 40 मिनट के अंदर जीत दर्ज कर ली.

साइना ने पांच प्वॉइंट की लीड से मैच की अच्छी शुरुआत की. फिर मैच 23-23 से बराबर पर था और फिर साइना 25-23 से जीतीं. दूसरे राउंड में साइना ने 11-6 से लीड बरकरार रखी और राउंड 21-12 से जीत लिया. पिछले साल साइना को फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में हराने वाली कोरियाई खिलाड़ी को साइना ने इस मैच में हराया.

साइना नेहवाल
अब क्वॉर्टरफाइनल में सायना का सामना ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मरिन से होगा. बुधवार को साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने मलेशिया ओपन का आगाज जीत के साथ किया था. सिंधू ने रूस की इवजेनिया कोसेट्सकाया को 35 मिनट में 21-15 21-13 से हराया था. वहीं, पहला मैच नेहवाल ने बेल्जियम की लियान टैन से 21-15 21-17 से 36 मिनट में जीता था. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने थीं. पिछले साल इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद से साइना खराब फॉर्म से जूझ रही थी और कई टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनने पर बोले हार्दिक, कहा- मैं धोनी की जगह नहीं ले सकता

वहीं, भारतीय पुरुष शटलर्स पारुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत अपने पहले ही मैच में हार गए थे. कश्यप केंटो मोमोटा से और श्रीकांत ने चोउ टीन चेन से हारे थे.

Last Updated : Jan 9, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details