दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सायना नेहवाल की दूसरी जीत, ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - सायना नेहवाल

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल गुरुवार को यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

Saina Nehwal Proceeds To Quarters Of All England Badminton Championship

By

Published : Mar 7, 2019, 9:53 PM IST

बर्मिघम:भारत की स्टार महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल गुरुवार को यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सायना ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क की लिने होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को हराया.

सायना ने इस मुकाबले में होजमार्क क्लाएर्सफेल्ट को 8-21, 21-16, 21-13 से शिकस्त दी. यह मुकाबला 50 मिनट तक चला.

गौरतलब है इससे पहले सायना ने पहले दौर के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को 21-17, 21-18 से हराया था.

वहीं पहले दिन हुए मुकाबले में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गईं. सिंधु को बुधवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने मात दी. ह्यून ने सिंधु को एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 20-22, 21-18 से हराया. सिंधु के अलावा साई प्रणीत भी इस टूर्नामेंट से हार कर बाहर हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details