दिल्ली

delhi

बीमार हुई साइना इस टुर्नामेंट से हुई बाहर

By

Published : Mar 16, 2019, 9:28 AM IST

स्विट्जरलैंड : ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुई बाहर.

saina nehwal

स्विट्जरलैंड : ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुई बाहर. उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया कि वह डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रही हैं.



उन्होंने कहा कि बुरी खबर है क्योंकी पिछले सोमवार से मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा था और दर्द के बावजूद ऑल इंग्लैंड के कुछ मैच किसी तरह से खेल लिए, लेकिन अब स्विस ओपन से हटने और भारत वापस आने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि साइना को 'गैस्ट्रोएन्टेराइटिस' हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है. इस वजह से उन्हें स्विट्जरलैंड के बासेल में चल रहे स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से हटना पड़ गया. गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, आंतों में होने वाला संक्रमण है जिससे दस्त, पेट में ऐंठन, मतली, उल्टी और बुखार आ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details