स्विट्जरलैंड : ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुई बाहर. उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया कि वह डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि बुरी खबर है क्योंकी पिछले सोमवार से मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा था और दर्द के बावजूद ऑल इंग्लैंड के कुछ मैच किसी तरह से खेल लिए, लेकिन अब स्विस ओपन से हटने और भारत वापस आने का फैसला किया है.