दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मलेशिया मास्टर्स : मारिन के सामने नहीं टिक सकी सायना, क्वार्टर फाइनल में दी करारी शिकस्त - कैरोलिना मारिन

सायना नेहवाल को कैरोलिना मारिन ने 21-8, 21-7 से मात दी. इससे पहले सिंधु भी क्वार्टर फाइनल में ताइ जु यिंग से बाहर हो गई है.

सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

By

Published : Jan 10, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 12:07 AM IST

कुआलालम्पुर: मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु के बाद अब लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को भी मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है.

देखिए वीडियो

सायना को शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 30 मिनट के भीतर 21-8, 21-7 से हराया. इन दोनों के बीच यह 13वां मुकाबला था. सात बार मारिन विजयी रही हैं.

सिंधु भी हुई टूर्नामेंट से बाहर

इससे पहले, सिंधु क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. सिंधु को महिला एकल वर्ग के अंतिम-8 के मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग ने मात दी.

पीवी सिंधु

बीते साल खराब फॉर्म से जूझने वाली सिंधु से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यिंग ने सिंधु को साल के पहले टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में 21-16, 21-16 से हरा निराश कर दिया. यह मैच 36 मिनट तक चला.

यह सिंधु की यिंग के खिलाफ 12वीं हार है. सिंधु सिर्फ पांच बार ही पूर्व नंबर-1 के सामने जीत हासिल कर सकी हैं.

उल्लेखनीय है कि सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में यिंग को ही हराया था.

Last Updated : Jan 11, 2020, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details