दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साई प्रणीत की हुई सगाई, 8 दिसंबर को होगी स्टार शटलर की अरेंज मैरिज - badminton news

साई प्रणीत ने श्वेता जयंती से सगाई कर ली है. बैडमिंटन जगत के कुछ स्टार्स उनके इस खास दिन का हिस्सा बने थे. इनकी शादी 8 दिसंबर को होगी.

साई प्रणीत

By

Published : Nov 25, 2019, 3:15 PM IST

हैदराबाद : भारतीय स्टार शटलर साई प्रणीत ने आंध्र प्रदेश की श्वेता जयंती से शुक्रवार की शाम सगाई कर ली है. सगाई के अगले दिन ही वे प्रैक्टिस के लिए कोर्ट पर भी उतरे थे. ये देख कर सभी हैरान थे. सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए वे काफी मेहनत कर रहे हैं.

उनकी सगाई के जश्न में उनके साथी शटलर्स जैसे साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप, अश्विनी पोनप्पा, चिराग शेट्टी, प्रणव जेरी चोपड़ा, एचएस प्रणय, गुरुसाई दत्त और अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

साई प्रणीत और श्वेता के साथ साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप
उन्होंने सगाई के अगले दिन मीडिया से कहा,"अगले हफ्ते से सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप शुरू हो रही है, इसलिए अभी मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है. सगाई करने के बाद कोर्ट पर उतरना अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं और काफी उत्साहित भी हूं."अपनी अरेंज मैरेज के बारे में उन्होंने कहा,"श्वेता मेरे घरवालों की पसंद है, वो एक आईटी प्रोफेशनल है और वो काकीनडा की रहने वाली है. वो हमारी शादी के बाद हैदराबाद में रहेगी. हम मई में पहली बार मिले थे, ये मीटिंग हमारे माता-पिता ने फिक्स की थी. जून तक हमारी शादी फिक्स हो गई और हम अब शादी के लिए तैयार हैं."उन्होंने अपनी मंगेतर की तारीफ कर कहा,"मुझे उसके बारे में सब कुछ पसंद है. जैसी वो दिखती है, बोलती है और खासतौर से जैसे वो खुद को कैरी करती है. उसमें बहुत खूबियां हैं."

यह भी पढ़ें- Syed Modi International: लय हासिल करने पर होंगी साइना नेहवाल की नजरें

उनकी शादी 8 दिसंबर को होगी, साई प्रणीत ने कहा कि अगले हफ्ते बड़ा टूर्नामेंट है इसलिए उन्होंने पहली ही शॉपिंग कर ली है. वे शादी में सिल्क की धोती पहनेंगे और श्वेता साड़ी पहनेंगी. शादी से दो पहले रस्में शुरू हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details