दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए साई प्रणीत, थाईलैंड ओपन से हटे - साई प्रणीत news

बीडब्ल्यूएफ ने एक आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, "विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) इस बात की पुष्टि करता है कि भारत के खिलाड़ी बी साई प्रणीत कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है और थाईलैंड ओपन से नाम वापस ले लिया है."

Sai Praneeth
Sai Praneeth

By

Published : Jan 20, 2021, 10:52 AM IST

बैंकॉक : भारतीय शटलर बी साई प्रणीत कोविड -19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां चल रहे थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.

विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि प्रणीत ने सोमवार को टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए और वे कम से कम 10 दिनों तक अस्पताल में रहेंगे.

बीडब्ल्यूएफ ने एक आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, "विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) इस बात की पुष्टि करता है कि भारत के खिलाड़ी बी साई प्रणीत कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है और थाईलैंड ओपन से नाम वापस ले लिया है."

बी साई प्रणीत

बैडमिंटन खिलाड़ी साई को बुधवार को थाईलैंड ओपन के पहले राउंड में मलेशिया के डैरेन लियू का सामना करना था.

इसके अलावा थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 37 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित करने वाले किदाम्बी श्रीकांत को भी इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

बीडब्ल्यूएफ ने आगे कहा, "हम यह भी पुष्टि करते हैं कि बी साई प्रणीत आधिकारिक होटल में टीम के साथी किदांबी श्रीकांत के साथ रह रहे थे. बीडब्ल्यूएफ के प्रोटोकॉल के मुताबिक किदांबी थाईलैंड ओपन से हट गए हैं और सख्त सेल्फ क्वारंटाइन पर हैं."

किदाम्बी श्रीकांत

हालांकि किदांबी सोमवार को हुए कोरोनावायरस टेस्ट में निगेटिव आए थे और थाईलैंड पहुंचने के बाद भी उनका टेस्ट निगेटिव ही आया था.

पिछले हफ्ते, श्रीकांत चोट के कारण यहां जारी थाईलैंड ओपन के अपने दूसरे दौर के मुकाबले से हट गए थे. पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ कोर्ट पर उतरना था, लेकिन श्रीकांत ने मुकाबले से पहले ही जिया को वॉकओवर दे दिया और मलेशियाई खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details