दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DENMARK OPEN : अगले दौर में पहुंचे प्रणीत, सौरभ बाहर

बी साई प्रणीत ने डेनमार्क ओपन में चीन के लिन डेन को 21-14, 21-17 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है. वहीं सौरभ वर्मा पहले ही दौर में नीदरलैंड के मार्क कालजोव ने मात दी है.

PRANEETH

By

Published : Oct 15, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:27 PM IST

औडेंस : भारतीय शटलर बी साई प्रणीत को डेनमार्क ओपन में सफलता हासिल हुई है, प्रणीत ने पहले दौर में चीन के लिन डेन को सीधे सोटों में 21-14, 21-17 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई है. साई प्रणीत और लिन के बीच ये तीसरा मुकाबला था. अबतक साई ने एक और लिन ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं.

वहीं सौरभ वर्मा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है. सौरभ को नीदरलैंड के मार्क कालजोव ने 19-21, 21-11, 21-17 से मात दी है. सौरभ की वर्ल्ड रैंकिग 37 है जबकि कालजोव 34वें स्थान पर हैं. मैच के पहले सेट में सौरभ ने रोमांचक जीत दर्ज की थी लेकिन बाकी के दोनों सेटों में सौरभ वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके.

डेनमार्क ओपन के पहले दौर के परिणाम

इससे पहले सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर कोरिया की किम जी जंग और ली योंग डे की जोड़ी को सीधे सेटों में 24-22, 21-11 से मात दी.

वीडियो

वहीं विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को भी पहले दौर में सफलता हाथ लगी है. सिंधु ने पहले दौर में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का को 22-20, 21-18 से हराया है. 38 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों शटलर्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details