दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

थाईलैंड ओपन : रंकी रेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी की जोड़ी ने खिताब जीतकर रचा इतिहास - ली जुन हुई-लियू यू चेन

वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में पहली बार किसी भारतीय जोड़ी खिताब जीतकर इतिहास रचा है. रंकी रेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी की जोड़ी ने चीन के ली जुन हुई-लियू यू चेन को 21-19, 18-21, 21-18 से हराया.

Reddy and Chirag Shetty

By

Published : Aug 4, 2019, 2:30 PM IST

बैंकॉक: सात्विकसाईराज रंकी रेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी की भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में तीसरी सीड चीन के ली जुन हुई-लियू यू चेन को हराया है.

सात्विक और चिराग की जोड़ी वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. यह सात्विक-चिराग का पहला फाइनल था. इस ग्रेड टू बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विक-चिराग ने दक्षिण कोरिया के को सुंग ह्यून और शिन बेक कोएल की जोड़ी को 22-20, 22-24, 21-9 से हराया.

पहले सेट में भारतीय जोड़ी ने चाइनीज खिलाड़ियों को 21-19 से हराया. पहले सेट में शूरूआत से ही भारतीय जोड़ी ने बढ़त बना के रखी.

दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने बढ़त बनाए रखी, लेकिन अंत में आते आते चाइनीज खिलाड़ी ने बढ़त अपने नाम की और दूसरा सेट 21-18 से अपने नाम किया.

तीसरे सेट में चाइनीज खिालाड़ियों ने बेहतरीन शुरूआत की और 4-1 से लीड बना ली थी. इसके बाद वापसी करते हुए भारतीय जोड़ी 13-9 से लीड ले ली और तीसरे सेट में 21-18 से जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details