बैंकॉक: भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के मुकाबले में थाईलैंड की चोचुवोंग पोर्नपावी के खिलाफ 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की. दोनों खिलाड़ी के बीच खेला गया ये रोमांचक मुकाबला 42 मिनट तक चला. वर्ल्ड टूर फाइनल्स में सिंधु का ये आखिरी मुकाबला था.
सिंधू को इससे पहले दो मैचों में लगातार हार मिली थी और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं.
पीवी सिंधु vs चोचुवोंग पोर्नपा इससे पहले सिंधु को महिला एकल के पहले ग्रुप चरण मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग के खिलाफ 21-19, 12-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
थाईलैंड में 'बायो बबल' के बुरे अनुभव को प्रणय ने किया याद
वहीं महिला एकल वर्ग के अपने ग्रुप बी के मैच में सिंधु को थाईलैंड की रत्नाचोक इंतानोन से सीधे गेमों में 18-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा था.