टोक्यो : इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में साल का अपना पहला खिताब जीतने से चूकने वाली भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार से शुरू हो रहे जापान ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में खिताबी सूखे को समाप्त करना चाहेगी.
ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को रविवार को ही इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जापान की अकाने यामागुची के हाथों 15-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
इस हार से सिंधु का इस साल अपना पहला खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. भारतीय खिलाड़ी इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. जापान ओपन में पांचवीं सीड सिंधु को अपना पहला मुकाबला चीन की हेन यूई के खिलाफ खेलना है. दूसरे दौर में वे स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मौर या फिर जापान की अया ओहोरी से भिड़ सकती है.
इंडोनेशिया ओपन का फाइनल हारने के बाद जापान ओपन के खिताब पर होंगी सिंधु की निगाहें
जापान की अकाने यामागुची से इंडोनेशिया ओपन का फाइनल मैच हारने के बाद बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु अब जापान ओपन में अपने खिताबी सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगी.
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल को मौका क्यों नहीं, केदार पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता
पुरुष एकल में एचएस प्रणॉय का सामना हमवतन किदांबी श्रीकांत से होगा. वहीं, समीर वर्मा डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से भिड़ेंगे. बी साई प्रणीत पहले दौर में जापान के केंटा निशिमोटो के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगे. युगल वर्ग में सात्विकसाइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पहले दौर में इंग्लैंड के मार्क्स इल्लिस और क्रिस लांग्रिज की जोड़ी का सामना करेगी.
मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी के सामने मलेशिया के गोह स्जे फई और नूर इज्जुद्दीन की चुनौती होगी. मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी के सामने चीन के झेंग सी वेई और हुआंग ये ओंग की चुनौती होगी. सात्विकसाईराज और अश्विनी मिश्रित युगल मुकाबले में मार्विन सीडेल और लिंडा एफलर की जर्मन जोड़ी के खिलाफ उतरेंगे.