बासेल (स्विट्जरलैंड) :ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के सेमीफाइनल में शनिवार को चेन यू फेई को सीधे सेटों में मात देने के बाद फाइनल में जगह बनाई. आज उन्हें फाइनल में नाजोमी ओकुहारा का सामना करना है.
सिंधु ने कहा कि वो खुश हैं कि लगातार चीन के खिलाड़ियों को मात दे पा रही हैं. वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-3 चीन की प्रतिद्वंद्वी को 21-7, 21-14 से पराजित करते हुए लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ ही सिंधु का टूर्नामेंट में रजत पदक पक्का हो गया है.
भारत की दिग्गज खिलाड़ी सायना नेहवाल को भी चीनी खिलड़ियों के सामने खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन सिंधु लगातार चीन की खिलाड़ियों को मात देने में कामयाब हो पा रही हैं.
सिंधु ने अपने मैच के बाद कहा, "मैं खुश हूं कि मैं चीन की खिलाड़ियों को हराने में कामयाब हो पा रही हूं. दरअसल, महिला एकल वर्ग में जो शीर्ष-15 खिलाड़ी हैं उनका स्तर एकसमान है. हर खिलाड़ी का अपना खेलने का तरीका होता है, खासकर चीनी खिलाड़ियों के खिलाफ हमें बहुत तैयारी के साथ जाना होता है."
World Championships 2019: फाइनल में नाजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी पी.वी. सिंधु - World Championships 2019
पी.वी. सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में चेन यू फेई को हराकर फाइनल में जगह बनाई. आज उनको टूर्नामेंट का फाइनल मैच नाजोमी ओकुहारा के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें- एक क्लिक में देखें, आज खेल जगत में क्या है खास
दूसरे गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी जल्द ही लय में आई और ब्रेक तक 11-7 से आगे हो गई.
सिंधु ने मुकाबले में फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और 15-8 से आगे होने के बाद 21-14 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली. फाइनल मुकाबले पर सिंधु ने कहा, "फाइनल मैच मुश्किल होगा और मुझे उम्मीद है कि मैं अपना बेस्ट दूंगी. हर मैच में आपको मानसिक रूप से तैयार होकर उतरना होता है और मैं ऐसा ही करूंगी."