दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : वर्ल्ड टूर के दूसरे मैच में भी हारी सिंधु - विश्व चैम्पियनशिप सिंधु

मौजूदा विजेता भारत की पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में भी हार गई.

PV Sindhu
PV Sindhu

By

Published : Dec 12, 2019, 9:37 PM IST

गुआंगझाओ (चीन) : विश्व चैम्पियनशिप सिंधु को गुरुवार को चीन की चेन यू फेई के हाथों मात खानी पड़ी. अपने पहले मैच में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के हाथों मिली थी. दूसरे मैच में चीनी खिलाड़ी ने सिंधु को 20-22, 21-16, 21-12 से परास्त किया.

पहला गेम सिंधु ने जीता

फेई पहले गेम में 9-6 से और फिर 17-12 से आगे थीं. सिंधु ने इसके बाद अच्छी वापसी की और स्कोर 17-18 तक ला दिया, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने फिर स्कोर 20-17 कर दिया. यहां सिंधु ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 20-20 से बराबरी पर ला दिया.

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट

इसके बाद ओलम्पिक पदक विजेता सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए लगातार दो अंक लेकर 22-20 से रोमांचक अंदाज में पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने 4-1 से बढ़त ले ली थी, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए स्कोर 4-4 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी फिर से 7-7 से बराबरी पर आ गईं.


फेई ने तीसरा गेम जीता

चीनी खिलाड़ी ने चार अंकों की बढ़त बना ली ब्रेक में 11-7 के स्कोर के साथ गई. इसके बाद एक समय वो 20-14 से आगे थीं और फिर उन्होंने लगातार अंक लेते हुए 21-16 से गेम जीतकर मुकाबले को तीसरे गेम में पहुंचा दिया.

WTA ने एश्ले बार्टी को चुना साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी

तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने दमदार शुरुआत करते हुए दमदार खेल खेला. नतीजन एक समय स्कोर 10-10 से बराबर था, लेकिन फेई ने यहां से विश्व विजेता को आगे नहीं बढ़ने दिया और यह गेम भी जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.

फेई की सिंधु के खिलाफ चौथी जीत

फेई की यह सिंधु के खिलाफ चौथी जीत है जबकि सिंधु छह बार फेई से मुकाबला जीतने में सफल रही हैं. ग्रुप-ए के अपने पहले मैच को हारने के बाद सिंधु की सेमीफाइनल की डगर अब बेहद कठिन हो गई है. अन्हें अब अपने ग्रुप में सिर्फ एक मैच खेलना है जो वह चीन की हि बिंग जियाओ के खिलाफ शुक्रवार को खेलेंगी. सिंधु ने अपने पिछले वल्र्ड टूर फाइनल्स में एक भी मुकाबला नहीं हारा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details