नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा कि कई टूर्नमेंटों में उपविजेता रहने के बाद लोग उन्हें ‘सिल्वर सिंधु’ कहने लगे थे जिसकी वजह से वह पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के खिताब को जीतने के लिए बेकररार थीं.
सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में भी रजत पदक जीता था. उन्होंने कहा कि जब लोग कहते थे कि मुझे ‘फाइनल फोबिया’ है तो बुरा लगता था.
सिंधु ने कहा, "विश्व चैंपियनशिप (पिछले वर्ष) में यह मेरा तीसरा फाइनल था. मैंने दो कांस्य भी जीते हैं. मुझे लगा कि मुझे किसी भी कीमत पर खिताब जीतना है. मैं खिताब जीतने के लिए बेताब थी. मैं नहीं चाहती थी कि लोग कहें कि वह फिर से फाइनल में हार गई."