दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिल्वर सिंधु’ ताने से परेशान हो गई थी स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी, वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर सबको दिया जवाब - पीवी सिंधु

सिंधु ने कहा, "विश्व चैंपियनशिप में यह मेरा तीसरा फाइनल था. मैंने दो कांस्य भी जीते हैं. मुझे लगा कि मुझे किसी भी कीमत पर खिताब जीतना है. मैं खिताब जीतने के लिए बेताब थी.

Pv sindhu
Pv sindhu

By

Published : Apr 26, 2020, 9:36 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा कि कई टूर्नमेंटों में उपविजेता रहने के बाद लोग उन्हें ‘सिल्वर सिंधु’ कहने लगे थे जिसकी वजह से वह पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के खिताब को जीतने के लिए बेकररार थीं.

सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में भी रजत पदक जीता था. उन्होंने कहा कि जब लोग कहते थे कि मुझे ‘फाइनल फोबिया’ है तो बुरा लगता था.

सिंधु ने कहा, "विश्व चैंपियनशिप (पिछले वर्ष) में यह मेरा तीसरा फाइनल था. मैंने दो कांस्य भी जीते हैं. मुझे लगा कि मुझे किसी भी कीमत पर खिताब जीतना है. मैं खिताब जीतने के लिए बेताब थी. मैं नहीं चाहती थी कि लोग कहें कि वह फिर से फाइनल में हार गई."

पीवी सिंधु

सिंधु ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ एक कार्यक्रम में कहा, "मैंने सोचा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं 100 फीसदी दूंगी. मुझे यह खिताब जीतना होगा. कई बार लोग मुझे 'सिल्वर सिंधु' कहते थे. कभी-कभी ए बातें मेरे दिमाग में आती हैं."

सिंधु ने फाइनल में जापान की नोजुमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से हराया था.

पीवी सिंधु

फाइनल शुरू होने की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अगर हम यह कहें कि चीजें ठीक है और हम एकाग्र हैं तो हम पर दबाव होता है. मैंने सोचा कि पूरा ध्यान अपने खेल पर दूंगी. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और फाइनल जीती."

ABOUT THE AUTHOR

...view details