बैंकाक: विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के शुरूआती ग्रुप 'बी' महिला एकल मैच में ताईवान की दुनिया की नंबर एक शटलर ताइ जु यिंग से हार का सामना करना पड़ा.
टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में मिली हार के एक हफ्ते बाद विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन वह 59 मिनट तक चले मुकाबले में ताईवान की दुनिया की नंबर एक शटलर ताइ जु यिंग के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही और 21-19, 12-21, 17-21 से हार गई.
मैच में मिली हार के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा, ''यह अच्छा मैच था, कोई भी अंक आसानी से नहीं मिला. तीसरे गेम में मैंने वापसी की और एक समय सिर्फ एक अंक का अंतर था. मैं रैली के दौरान दो बार अपने रैकेट की स्ट्रिंग तुड़वा बैठी और इससे फर्क पड़ा.''
बता दे कि, सिंधु की यह जु यिंग से 21वीं भिड़ंत में 16वीं हार है. उन्होंने आगे कहा, ''यह कठिन ग्रुप है. मुझे शत प्रतिशत देना होगा.''