हैदराबाद: ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.
स्वर्ण पदक जीतने वाली बनी पहली खिलाड़ी
इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधु ने ओकुहारा को सीधे गेम में एकतरफा अंदाज में 21-7, 21-7 से मात दी.
विश्व चैंपियनशिप में 5 मेडल जीते
पीवी सिंधु ने भले ही पहली बार इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया हो लेकिन इस टूर्नामेंट में यह उनका कुल 5वां पदक था. इससे पहले उन्होंने 2013 और 2014 में ब्रॉन्ज, इसके बाद साल 2017 और 2018 में सिल्वर और अब 2019 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
रियो ओलंपिक से शुरु हुआ कारवां
2018 वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जीतने के बाद पीवी सिंधु 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर सिंधु ने अपने नाम की सनसनी मचा दी थी.इसके बाद सिंधु नहीं रुकी और 2018 कॉमनवेल्थ और एशियन खेलों में भी सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया, लेकिन फिर भी भारत की यह स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पर सवाल उठते रहे ओलंपिक हो या फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स हों या फिर कॉमनवेल्थ खेल इन सभी मेगा इवेंट में सिंधु फाइनल तक तो पहुंच रही थीं लेकिन महिला एकल में उन्हें गोल्ड हासिल नहीं हो पा रहा था, लेकिन इसके बाद 2018 के अंत में सिंधु ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स और 2019 में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के गोल्ड मेडल जीतकर अपने आलोचकों का मुंह बद कर दिया.
- 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता
- 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता
- 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता
- 2019 ग्वांग्झू वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जीता गोल्ड