इंचियोन: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु को जारी कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड नंबर-11 अमेरिका की बिएवेन झांग ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को टूर्नामेंट के पहले दौर में 7-21, 24-22, 21-15 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
हाल में स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली पांचवीं सीड सिंधु ने पहले गेम को जीतकर मुकाबले में बढ़त बना ली थी, लेकिन बाकी के दो गेम हार गई.
दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला 56 मिनट तक चला.