नई दिल्ली: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. सिंधु के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद भी प्रधानमंत्री से मिले.
आज ही विदेश यात्रा से लौटे मोदी ने इस दौरान सिंधु को मेडल पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया.
आपको बता दे कि इससे पहले पीवी सिंधु खेल मंत्री किरण रिजिजू से मिली. किरण रिजिजू ने ट्वीट कर सिंधु से मिलने की तस्वीरें सांझा की और कहा कि पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने पर सिंधु को बधाई. आशा करते है कि वे इस तरह ही भारत का नाम आगे भी रोशन करती रहेंगी.
स्विटजरलैंड में रविवार को विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतने के बाद सिंधु देर रात स्वदेश लौटीं. इस दौरान हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
गौरतलब है कि सिंधु ने फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है