दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिंधु सेमीफाइनल में हार के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स से बाहर - badminton news

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी और दोनों गेम में शुरू ही से पिछड़ गई. दूसरे गेम में कुछ समय के लिये उसने बढत बनाई लेकिन यामागुची ने शानदार वापसी करके कोई मौका नहीं दिया.

PV sindhu  losses in semifinal against akane yamaguchi
PV sindhu losses in semifinal against akane yamaguchi

By

Published : Nov 20, 2021, 3:00 PM IST

बाली:दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से सीधे गेम में हार गई.

इस मैच से पहले यामागुची के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड 12-7 का था औरर इस साल दोनों मैचों में उसने उसे हराया था लेकिन आज उसका सामना नहीं कर पाई. यह एकतरफा मैच उसने 32 मिनट के भीतर 13-21, 9-21 से गंवा दिया.

ये भी पढ़ें-रोहित-राहुल के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी और दोनों गेम में शुरू ही से पिछड़ गई. दूसरे गेम में कुछ समय के लिये उसने बढत बनाई लेकिन यामागुची ने शानदार वापसी करके कोई मौका नहीं दिया.

अब जापानी खिलाड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त अन सियंग और थाइलैंड की पी चाइवान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

भारत की उम्मीदें अब किदाम्बी श्रीकांत पर टिकी हैं जो पुरूषों के सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंडर्स एंटोंसेन से खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details