दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्वार्टर फाइनल में ताइ जू यिंग से हारी पूर्व चैंपियन पीवी सिंधू

सिंधू ने 2019 में यह खिताब जीता था और 2020 में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट हुआ नहीं था. सिंधू ने 2019 में ताइ जू को इस टूर्नामेंट में हराया था लेकिन तोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में उससे हार गई थी.

PV Sindhu loses to Tai Ju Ying in quarterfinals
PV Sindhu loses to Tai Ju Ying in quarterfinals

By

Published : Dec 17, 2021, 5:47 PM IST

हुएलवा: पिछली चैम्पियन पी वी सिंधू का खिताब बरकरार रखने का सपना तोड़ते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने उन्हें विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हरा दिया.

ताइ जू ने यह मुकाबला 42 मिनट में 21-17, 21-13 से जीता.

ये भी पढ़ें- World Badminton: सिंधू की आसान जीत, लक्ष्य और श्रीकांत भी आगे बढ़े

सिंधू ने 2019 में यह खिताब जीता था और 2020 में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट हुआ नहीं था. सिंधू ने 2019 में ताइ जू को इस टूर्नामेंट में हराया था लेकिन तोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में उससे हार गई थी. इस मैच से पहले ताइ जू के खिलाफ उसका जीत हार का रिकॉर्ड 14-5 का था.

अब ताइ जू का सामना ही बिंगजाओ और हान यूए के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

भारत के लक्ष्य सेन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के झाओ जुन पेंग से, किदाम्बी श्रीकांत का मार्क कालजो से और एच एस प्रणय का लो कीन यू से सामना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details