बाली:दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हरा दिया.
तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक ने 54 मिनट में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया. यह लगातार तीसरी बार सिंधु की सेमीफाइनल में हार थी. वह पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थी.
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का रेचानोक के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था. वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थी.