दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ताकाहाशी ने सिंधु को दिखाया Indonesia Masters से बाहर का रास्ता, भारतीय चुनौती हुई खत्म - पीवी सिंधु

पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर से हार कर बाहर हो गईं. सिंधु के बाहर होने के साथ इस टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती खत्म हो गई.

pv sindhu
pv sindhu

By

Published : Jan 16, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:42 AM IST

जकार्ता :शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. सिंधु की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. पांचवीं सीड सिंधु को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों तीन गेमों तक चले कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.

देखिए वीडियो

ताकाहाशी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में भारत की सायना नेहवाल को मात दी थी और अब उन्होंने वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु को भी एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. क्वार्टर फाइनल में ताकाहाशी का सामना वांग झी यी से होगा.

इस जीत के साथ ताकाहाशी ने सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-4 का कर लिया है. सिंधु इससे पहले, साल के पहले टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स से क्वॉर्टर फाइनल में बाहर हो गई थी.

पीवी सिंधु

यह भी पढ़ें- भारत को फिर पस्त करने का बनाया कंगारुओं ने प्लान, फिंच ने बताई रणनीति

इंडोनेशिया मास्टर्स में इससे पहले बुधवार को सायना, किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा, बी.साई प्रणीत, समीर वर्मा, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणॉय अपने पहले दौर में हारकर बाहर हो जाना पड़ा था.

Last Updated : Jan 17, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details