कुआलालम्पुर : बैडमिंटन टूर्नामेंट मलेशिया ओपन के क्वॉर्टरफाइनल मैच में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. उनको ताई जू यिंग ने सीधे सेटों में मात दी. 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु को 16-21 16-21 से हार मिली. शुक्रवार को ही सायना नेहवाल का क्वॉर्टरफाइनल मुकबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा.
आपको बता दें कि दूसरे राउंड में सिंधु के सामने जापान की आया ओहोरी थीं, ये मैच सिंधु ने 34 मिनट में 21-10, 21-15 से जीत लिया था. वहीं, सायना ने साउथ कोरिया की अन से यंग को 39 मिनट में 25-23, 21-12 से हराया था.
Malaysia Masters के क्वॉर्टरफाइनल में ताई जू यिंग ने सिंधु को हराया - मलेशिया ओपन
पीवी सिंधु को मलेशिया मास्टर्स के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा. यिंग ने सिंधु को सीधे सेटों में हराया.
pv sindhu
यह भी पढ़ें- Weather Report : जाने पुणे के मौसम का मिजाज, क्या रद्द होगा तीसरा टी20?
पुरुष एकल वर्ग में समीर का सफर दूसरे दौर में खत्म हो गया. समीर को मलेशिया के ली जिल जिया ने 21-19, 22-20 से हराया. वहीं, भारतीय पुरुष शटलर्स पारुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत अपने पहले ही मैच में हार गए थे. कश्यप केंटो मोमोटा से और श्रीकांत ने चोउ टीन चेन से हारे थे.