हैदराबाद:ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने ये माना कि उनके लिए मौजूदा सत्र अच्छा नहीं रहा है लेकिन उम्मीद जताई कि आगामी टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा जिसकी शुरूआत 16 जुलाई से शुरू हो रहे इंडोनेशिया ओपन से होगी.
सिंधू ने इस साल 6 टूर्नामेंटों में भाग लिया है लेकिन वो किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मार्च में इंडिया ओपन और अप्रैल में सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचना था.
जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लॉन्च के मौके पर सिंधू ने कहा,"ये साल उतना अच्छा नहीं रहा. ठीक है, मैं संतुष्ठ हूं. लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इससे काफी बेहतर करना चाहिए था."
सिंधू से पूछा गया कि पिछले छह महीने में ऐसा क्या गलत हुआ कि वो एक भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी, उन्होंने कहा,"कुछ भी गलत नहीं हुआ. लेकिन किसी दिन शायद आप अपना शत प्रतिशत नहीं दे पाते हैं. कई बार आप जरूरत से ज्यादा गलती करते है."