दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Forbes की इस सूची में शामिल होने वाली सिंधु बनीं एकमात्र भारतीय - पीवी सिंधु

फोर्ब्स के अनुसार, पीवी सिंधु सर्वाधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीट्स की सूची में 13वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर सेरेना विलियम्स हैं.

SINDHU

By

Published : Aug 8, 2019, 8:36 AM IST

नई दिल्ली : पी.वी. सिंधु का नाम सर्वाधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीट्स की फोर्ब्स की सूची में 13वें स्थान पर है और इस सूची में शामिल गैर-टेनिस तीन एथलीट्स में से सिंधु एक हैं. इस सूची में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स शीर्ष पर हैं.

सिंधु की कुल कमाई 55 लाख डॉलर है, जिसके आधार पर वो अमेरिकी टेनिस स्टार और 2018 फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन रनर अप मेडिसन कीस के साथ 13वें स्थान पर हैं.

सेरेना विलियम्स
फोर्ब्स ने कहा, "सिंधु भारत की सर्वाधिक बिकाऊं महिला एथलीट हैं. उनके पास ब्रिजस्टोन, जेबीएल, गटोराडे, पैनासोनिक और अन्य उत्पादों के विज्ञापन हैं. वह 2018 में सीजन-इंडिंग बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर जीतने वाली पहली भारतीय हैं."सूची में शामिल अन्य गैर-टेनिस खिलाड़ी थाईलैंड की गोल्फ खिलाड़ी अरिया जुतानुगार्न हैं, जिन्हें 15वां स्थान मिला है.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में देखें, आज खेल जगत में क्या है खास

सेरेना 2.92 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सूची में शीर्ष पर हैं. 2019 अमेरिकी ओपन चैम्पियन नाओमी ओसाका 2.43 करोड़ डॉलर कमाई के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं. जर्मन टेनिस स्टार एंजेलिक केरबर 1.18 करोड़ डॉलर कमाई के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details