बासेल (स्विट्जरलैंड) : दुनिया की पांचवें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में यिंग को तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 12-21, 23-21, 21-19 से पराजित किया. सिंधु ने एक घंटे 10 मिनट में ये मुकाबला जीता.
सिंधु ने दूसरे गेम में की वापसी
पहले गेम में सिंधु आसानी से अंक गंवाती नजर आईं. भारतीय खिलाड़ी एक समय 4-11 से और फिर 9-14 से पीछे थीं. वो 12-21 से पहला गेम हार बैठीं. वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और यिंग को कड़ी टक्कर दी. दोनों खिलाड़ी एक समय 8-8 से और फिर 12-12 से बराबरी पर थीं. इसके बाद सिंधु ने 18-16 की बढ़त कायम कर ली.