सिंगापुर : चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने विश्व में 22वें नंबर की मिया को 39 मिनट में 21-13, 21-19 से पराजित किया. ये डेनमार्क की खिलाड़ी के खिलाफ उनकी लगातार दूसरी जीत है.
सिंधु सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची, काइ यानयान से होगा अगला मुकाबला - विश्व जूनियर चैंपियनशिप
ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ट पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
अगला मुकाबला चीनी खिलाड़ी काइ यानयान से होगा
विश्व में छठे नंबर की सिंधु का अगला मुकाबला विश्व जूनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता चीनी खिलाड़ी काइ यानयान से होगा. सिंधु ने पहले गेम में शुरू में 3-0 से बढ़त बनाकर आखिर तक इसे बरकरार रखा लेकिन दूसरे गेम में स्कोर एक समय 8-8 से बराबरी पर था जबकि इसके बाद भारतीय खिलाड़ी एक समय 11-15 से पीछे भी थी.
पिछले महीने इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सिंधु ने हालांकि वापसी करके स्कोर 17-17 किया और फिर मैच अपने नाम करने में देर नहीं लगाई.