दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सिंधु - भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को जारी हांगकांग ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है.

PV Sindhu

By

Published : Nov 13, 2019, 2:32 PM IST

हांगकांग :वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से हराया.


थाईलैंड की बुसानन बी से होगा अगला मुकाबला


चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सिंधु का सामना थाईलैंड की बुसानन बी से होगा. सिंधु और किम के बीच पहले दौर का मैच कुल 36 मिनट तक चला.

सायना नेहवाल


सायना नेहवाल और समीर वर्मा हुए बाहर

इससे पहले भारतीय शटलर सायना नेहवाल और समीर वर्मा बुधवार को अपने -अपने मुकाबले हारकर हांगकांग ओपन सुपर 500 के पहले दौर से ही बाहर हो गई हैं. दुनिया की आठवीं नंबर की खिलाड़ी सायना को चीन की काइ यान यान ने सिर्फ 30 मिनट में हराकर पहले ही राउंड से बाहर कर दिया.

गुलाबी गेंद से खेलने को लेकर उत्साहित हूं : विराट कोहली

सायना को चीनी खिलाड़ी काइ यान यान ने सीधे गेम में 21-13, 22-20 से हरा दिया. इससे पहले यान यान ने चीन ओपन में सायना को सीधे गेम में 21-9, 21-12 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था.

ग्वांग्झू कोरिया मास्टर्स सुपर 300 में खेलेंगे

दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर वर्मा 54 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपै के वांग जू वेइ से 1 -21, 21-13, 8-21 से हार गए. यह पहले दौर में उनकी लगातार तीसरी हार है. साइना और समीर दोनों को अगले सप्ताह ग्वांग्झू कोरिया मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details