नई दिल्ली:कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते सभी खिलाड़ी घरों में ही रह रहे हैं, ऐसे में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के विशेषज्ञों के साथ मिलकर लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप शुरू किया है, ताकि खिलाड़ी किसी तरह व्यस्त रहें. इस वर्कशॉप को खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अपने ट्विटर पर लांच किया था. यह वर्कशॉप सुबह 11 बजे हर दिन साई के सोशल मीडिया पर चालू की जाएगी.
लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप शानदार पहल : पुलेला गोपीचंद
पुलेला गोपीचंद ने खिलाड़ियों को व्यस्त रखते के लिए बनई योजना लाइव ऑनलाइन वर्कशॉप की सराहना की है.
पुलेला गोपीचंद
गोपीचंद ने हाल ही में मीडिया से कहा था, ''मुझे ओलंपिक को लेकर संदेह है. इनके आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. तैयारियां अभी से शुरू होनी चाहिए थी. इसलिए आईओसी को अभी फैसला करना होगा जिससे हर कोई राहत की सांस ले सके. मेरा मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में सारी दुनिया अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में सोच रही है, इसलिए परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक खेलों को स्थगित करना ही बेहतर होगा.”