हैदराबाद :भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता जिसके बाद वे आज राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ मीडिया से रूबरू हुईं. इस मौके पर कोच काफी खुश नजर आए और उन्होंने सिंधु की काफी तारीफ की.
पुलेला गोपीचंद ने कहा,"ये हम सब के लिए बहुत खुशी का पल है. ये मेरे बड़े सपनों में से एक था जो सिंधु ने एक बार फिर पूरा किया."
आज पी.वी. सिंधु और गोपीचंद पीएम मोदी से भी मिले थे. आज ही विदेश यात्रा से लौटे मोदी ने इस दौरान सिंधु को मेडल पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया.
सिंधु की जीत के बाद कोच गोपीचंद ने जताई खुशी, कही ऐसी बात
राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने पी.वी. सिंधु के गोल्ड मेडल जीतने पर कहा है कि ये हम सब के लिए बहुत खुशी का पल है. आपको बता दें कि बीडब्ल्यू चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है.
pullela
यह भी पढ़ें- खेल मंत्री ने पैरा-बैडमिंटन में पदक विजेताओं को दिए 1.82 करोड़ रुपये
स्विटजरलैंड में रविवार को विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतने के बाद सिंधु देर रात स्वदेश लौटीं. इस दौरान हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.गौरतलब है कि सिंधु ने फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:49 PM IST