दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद का बड़ा बयान, कहा - ओलंपिक खेलो को स्थगित करना ही बेहतर होगा - बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद

भारतीय बैडमिंटन टीम कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर देना चाहिए. हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को कहा कि खेलों के समय पर शुरू होने की उम्मीद है.

Pullela Gopichand
Pullela Gopichand

By

Published : Mar 20, 2020, 12:42 PM IST

हैदराबाद: भारत के मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद का मानना ​​है कि टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया के सामने आने वाले अभूतपूर्व संकट को देखते हुए स्थगित कर दिया जाना चाहिए. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर की प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं टाल दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है.

पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधु

दो लाख से अधिक लोग संक्रमित

इस महामारी के कारण विश्व में अब तक 8000 लोगों की जान गई है जबकि दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को हालांकि कहा कि उसे उम्मीद है कि टोक्यो खेल अपने सही समय पर शुरू होंगे.

आईओसी को अभी फैसला करना होगा

टोक्यो 2020

गोपीचंद ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''मुझे ओलंपिक को लेकर संदेह है. इनके आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. तैयारियां अभी से शुरू होनी चाहिए थी. इसलिए आईओसी को अभी फैसला करना होगा जिससे हर कोई राहत की सांस ले सके.''

बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ पुलेला गोपीचंद

मैं समझता हूं कि मैं डेविड वॉर्नर या वीरेंदर सहवाग नहीं बन सकता : चेतेश्वर पुजारा

खेलों को स्थगित करना ही बेहतर

ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की मांग तेज

उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में सारी दुनिया अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में सोच रही है, इसलिए परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक खेलों को स्थगित करना ही बेहतर होगा.'' विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की इस घातक महामारी के फैलने के बावजूद इस महीने के शुरू में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के आयोजन के लिए कड़ी आलोचना की गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details