दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं उस वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हूं जिसकी खेलों में भागीदारी कम है : मानसी जोशी - Manasi Joshi BADMINTON

2019 में मानसी जोशी ने पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर सुर्खियां बटोरी थीं.

मानसी जोशी
मानसी जोशी

By

Published : Oct 13, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 4:06 PM IST

देखिए वीडियो

हैदराबाद : पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी मानसी जोशी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. हाल ही में TIME मैगजीन के कवर पर मानसी की फोटो भी आई थी. उन्होंने खास बातचीत में बताया कि TIME मैगजीन पर आना उनके लिए कितनी बड़ी बात है, उन्होंने अपने फ्यूचर के प्लान आदि के बारे में भी बात की.

मानसी जोशी

पिछले साल बेसल में स्वर्ण पदक जीतने के लगभग एक साल के बाद TIME मैगजीन के कवर पर आना, उन्होंने अपनी पिछले दो साल के सफर के बारे में बात करते हुए कहा, "पिछले दो साल में मैंने बहुत बहुत मेहनत की है और अपना पूरा ध्यान बैडमिंटन पर ही लगाया था. पिछले साल अगस्त में मैंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था. उसके बाद भी मैं बैडमिंटन खेलती रही. इस बीच बहुत चीजें हुए, अच्छी भी और बुरी भी. लेकिन कोरोना से पहले मुझे एक खुशखबरी मिली थी. मैंने पेरू पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में ब्रॉन्ज जीता था. फिर मैंने सिंगल्स खेलना छोड़ कर पैराओलंपिक्स में डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के लिए तैयारी करनी शुरू की थी. कोरोना के बाद मैं घर में फंस गई और अपना समय नई चीजें सीखने में लगाने लगी."

मानसी जोशी

TIME मैगजीन के कवर पर आने के बारे में उन्होंने कहा, "जब TIME ने मुझे 'नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स' के लिए नामांकित किया तब म मुझे बहुत गर्व हुआ कि मैं भारत में एक ऐसे वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रही हूं जो काफी 'अंडर रिप्रेजेंटेड' हैं. मुझे नहीं पता था कि जो भी ट्वीट्स मैं कर रही हूं या जो भी मैं मीडिया में बोल रही हूं उससे भारत में दिव्यांग लोगों के बारे में जागरूकता फैल रही है. मैं और ज्यादा खुद को जिम्मेदार समझती हूं क्योंकि मुझे 'नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स' में जगह मिली."

मानसी जोशी

मानसी ने अपने भविष्य के प्लान को लेकर कहा कि वे अब पैराओलंपिक गेम्स के लिए क्वॉलिफाई करना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहती हैं कि वे इसके लिए सेलेक्ट हो जाएं और फिर उनका अगला लक्ष्य पदक जीतना ही होगा.

Last Updated : Oct 13, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details