दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवे सीजन की शुरूआत 20 जनवरी से - प्रीमियर बैडमिंटन लीग news

चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू में आयोजित होने वाले प्रीमियर बैडमिंटन लीग की शुरूआत 20 जनवरी से हो रही. पिछले चरण में ये ट्रॉफी बेंगलुरू रैपटर्स के नाम रही थी.

Premier Badminton League

By

Published : Nov 13, 2019, 4:35 PM IST

नयी दिल्ली: विश्व चैंपियन पीवी सिंधू सहित कुछ शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी 20 जनवरी से शुरू होने वाली आठ टीमों की प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें चरण में शिरकत करेंगे. नौ फरवरी को समाप्त होने वाले आगामी सत्र का आयोजन इस बार चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू में किया जाएगा.

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की इस लीग की कुल इनामी राशि छह करोड़ रूपए है और विजेता को तीन करोड़ रूपये का चेक मिलता है.

बेंगलुरू रैपटर्स ने पिछले सीजन का खिताब जीता था

किदाम्बी श्रीकांत की अगुआई वाली बेंगलुरू रैपटर्स ने पिछले चरण में ट्रॉफी अपने नाम की थी. पिछले अन्य विजेताओं में हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशर्स, दिल्ली डैशर्स और हैदराबाद हाटशाट्स शामिल हैं.

बाई अध्यक्ष हेमंत विश्व शर्मा ने कहा, 'पीवी सिंधू विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी जिससे बैडमिंटन में भारत की ताकत फिर से दिखायी दी. साई प्रणीत ने भी 36 वर्षों के बाद पुरूष एकल पदक अपने नाम किया. पीबीएल का पांचवां चरण बैडमिंटन प्रशंसकों को इन चैंपियन खिलाड़ियों को लाइव देखने का मौका प्रदान करेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details