दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मलेशियन ओपन: प्रणव और सिक्की की जोड़ी भी हुई टूर्नामेंट से बाहर - मलेशियन ओपन

भारत के लिए मलेशियन ओपन से लगातार बुरी खबर आना जारी है. अब प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो चुकी है. प्रणव-सिक्की को मलेशियन जोड़ी ने 15-21, 21-17, 21-13 से मात दी.

Pranav

By

Published : Apr 5, 2019, 2:07 AM IST

कुआलालम्पुर: प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को मलेशियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

प्रणव-सिक्की को तीन गेम तक चले एक कड़े मुकाबले में मलेशिया की तान कियान मेंग और लेई पेयी जिंग की जोड़ी ने 15-21, 21-17, 21-13 से शिकस्त दी.

णव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी

हांलाकि भारतीय जोड़ी ने मुकाबले की दमदार शुरुआत की थी. पहले गेम में प्रणव-सिक्की ने अच्छी समझबूझ दिखाते हुए 21-15 से जीत दर्ज कर बढ़त बना ली.

दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की और यहां से भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन गिरता चला गया.

तीसरे गेम को 21-13 के बड़े अंतर से जीतते हुए मलेशियाई जोड़ी ने अगले दौर में जगह बनाई. ये मुकाबला कुल 56 मिनट तक चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details