दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: पोनप्पा-रेड्डी की जोड़ी बिना मुकाबले खेले पहुंची दूसरे दौर में - पोनप्पा-रेड्डी

अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी बिना कोर्ट पर उतरे दूसरे दौर में पहुंच गई है.

पोनप्पा-रेड्डी

By

Published : Aug 20, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:00 PM IST

बासेल (स्विट्जरलैंड): भारत की शीर्ष महिला युगल जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को यहां जारी बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2019 के पहले दौर में वॉकओवर मिल गया है.

पोनप्पा और रेड्डी को अपने पहले मैच में चीनी ताइपे की चिंग हुई चांग और चिंत तुन यांग से भिड़ना था लेकिन ये दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर नहीं उतर सकीं और इस तरह भारतीय खिलाड़ियों को बिना खेले ही दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया.

प्रणॉय ने लिन डेन को हरा तीसरे दौर में बनाई जगह

एचएस प्रणॉय ने भी अपने दूसरे मैच में दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डेन को हराकर प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बना ली है.

एचएस प्रणॉय

विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से हराया. प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details