हैदराबाद: पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में 12 पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले शटलरों को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "130 करोड़ भारतीयों को पैरा बैडमिंटन दल पर बहुत गर्व है इस दल ने बीडब्ल्यूएफ पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में 12 पदक जीते.
पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई जिनकी कामयाबी काफी खुशी देने वाली और प्रेरणादायी है. इनमें से हर खिलाड़ी असाधारण है.'
गौरतलब है कि भारत ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2019 में तीन स्वर्ण सहित 12 पदक जीते हैं. स्वर्ण पदक प्रमोद भगत, मानसी जोशी और भगत और मनोज सरकार के नाम रहा.
पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी
खेलमंत्री किरन रिजिजू ने इन खिलाड़ियों को मंगलवार को सम्मानित भी किया और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को पहली बार नकद धनराशि दी गई, इसके लिए नियम भी बदले गए.