दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति समेत गई दिग्गजों ने दी पी.वी. सिंधु को बधाई - सिंधु

पी.वी. सिंधु को बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप जीतने पर कई दिग्गजों ने बधाई दी है.

sindhu

By

Published : Aug 25, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:01 AM IST

हैदराबाद: पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.

ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है.

पीवी सिंधू वर्ल्‍ड चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. सिंधू की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी है.

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीवी सिंधू को इस ऐतिहासिक जीत के बाद बधाई देते हुए लिखा कि BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए @ Pvsindhu1 को बधाई. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. कोर्ट पर आपका जादू, कड़ी मेहनत और दृढ़ता लाखों लोगों को रोमांचित करती है और प्रेरित करती है. आपके सभी भविष्य के मैचों के लिए विश्व चैंपियन को शुभकामनाएं.

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंन स्टार पी.वी. सिंधु को बधाई दी है.

रिजिजू ने सिंधु के स्वर्ण जीतते ही उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर सिंधु ने इतिहास रच दिया है. भारत को सिंधु पर गर्व है. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई. सरकार ऐसे ही और चैम्पियन बनाने के लिए खिलाड़ियों को हर तरीके की सुविधाएं और सहायता देना जारी रखेगी."

केंद्रीय मंत्री डा हर्ष वर्धन ने ट्वीट कर लिख कि भारत की बेटी और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू जी को बहुत बधाई व अभिनंदन. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर आपने देश का मान बढ़ाया है. इस चैंपियनशिप को जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर समस्त देशवासियों को आप पर गर्व है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details