नई दिल्ली:भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने BWF World Championship के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा है. यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने फाइनल में जगह पक्की की.
भारत के ही युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को हराते हुए उन्होंने भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का किया. श्रीकांत की इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी शुभकामनाएं दी गई हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ऐतिहासिक रजत पदक जीत पर किदाम्बी श्रीकांत को बधाई. यह जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और बैडमिंटन के प्रति उनमें लगाव बढ़ाएंगी.
बता दें, शनिवार रात मैड्रिड में खेले जा रहे बैडमिंटन के प्रतिष्ठित टूर्नामंट में श्रीकांत ने बड़ी कामयाबी हासिल की. हालांकि, वह खिताब जीतने से चूक गए. श्रीकांत को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल सिंगापुर के खिलाड़ी लोह किन येव के हाथों हार मिली. लगातार सेटों में लोह ने श्रीकांत ने 21-15 और 22-20 के कड़े मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया.