हैदराबाद: पुणे 7 एसेस और नार्थ ईस्टर्न वारियर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में गुरुवार को अपने अपने मुकाबले जीते. पुणे की टीम ने चेन्नई सुपरस्टार्स के विजय अभियान पर रोक लगाकर 5-2 की प्रभावशाली जीत दर्ज की जो उसकी लगातार तीसरी जीत है.
पुणे ने अपने पहले मैच में मुंबई रॉकेट्स और दूसरे मैच में बेंगलुरू रैप्टर्स को हराया था. दिन के दूसरे मुकाबले में वारियर्स ने मुंबई रॉकेट्स को भी 5-2 से हराया.
मिशेली ली, ली चेयुक इयु तथा ली यांग डे और किम हा ना की मिश्रित युगल जोड़ी ने अपने अपने मैच जीतकर वारियर्स को इस मुकाबले में जीत दिलायी. मुंबई रॉकेट्स की यह लगातार चौथी हार है. उसे पीबीएल में पांचवें सत्र में पहली जीत का इंतजार है.
इससे पहले पुणे को चेन्नई के खिलाफ केवल महिला एकल वर्ग के मैच में ही हार मिली लेकिन उसने बाकी सभी मैच जीते. दिन का पहला मैच मिश्रित युगल था, जिसमें पुणे की ओर से क्रिस एडकॉक और गैब्रिएल एडकॉक का सामना चेन्नई के सात्विरसाईराज रंकीरेड्डी और जेसिका पुघ से हुआ.
पुणे की जोड़ी ने यह मुकाबला 15-10, 15-12 से अपने नाम कर 1-0 की बढ़त ले ली.