हैदराबाद:प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) के पांचवें सीजन में तीन डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं. पहला डबल हेडर मुकाबला जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा. सीजन के पहले डबल हेडर में टेबल टॉपर चेन्नई सुपरस्टार्ज का सामना तीसरे स्थान पर चल रही पुणे 7 एसेज से होगा और फिर बाद में इस दिन मुम्बई राकेट्स का सामना नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स से होगा.
चेन्नई की टीम अब तक तीन मुकाबलों के बाद अजेय है. इसी तरह पुणे की टीम दो मुकाबलों में अजेय है. इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण चेन्नई के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और पुणे के चिराग शेट्टी के बीच होने वाला मुकाबला होगा.
ये दोनों स्टार एक साथ खेलते हुए बीते साल थाईलैंड ओपन खिताब जीत चुके हैं. सात्विक येलो ब्रिगेड के लिए पहली बार खेल रहे हैं. दूसरी ओर, शेट्टी ने वल्र्ड चैम्पियन हेंड्रा सेतियावान के साथ शानदार केमिस्ट्री दिखाई है और दो मुकाबलों में अजेय रहे हैं.
सात्विक ने कहा, "नेट के दूसरी ओर चिराग का सामना करना रोचक होगा. हम एक दूसरे की कमियों और मजबूती को बखूबी जानते हैं और ऐसे में जो अहम मुकाम पर संयम बनाए रखेगा, जीत उसी की होगी."
एकल मुकाबलों में भी सुपरस्टार्ज काफी मजबूत दिखाई दे रही है. पूर्व एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन ने बीते साल का अपना शानदार फार्म जारी रखा है और लगातार तीन मैच जीत चुके हैं. इसी तरह 2014 वल्र्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले टामी सुगियार्तो भी लगातार तीन जीत के साथ चेन्नई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.