इंचियोन :भारतीय शटलर पी कश्यप आज कोरिया ओपन में अपना दूसरा मुकाबला मलेशिया के लिएउ डैरन के खिलाफ खेलेंगे. लिएउ मलेशिया के उभरते हुए खिलाड़ी हैं लेकिन इनसे कश्यप का सामना, भारतीय खिलाड़ी के लिए काफी चुनौती भरा साबित हो सकता है.
कश्यप कोरिया ओपन में भारत की एकलौती उम्मीद साबित हुए हैं. इससे पहले टूर्नामेंट के शुरूआती दौर से ही भारतीय चुनौती खोखली सी नजर आ रही है जहां एक तरफ महिला एकल वर्ग से पीवी सिंधू और साइना नेहवाल पर नजरे थीं पर दोनों ही खिलाड़ी पहले राउंड से बाहर हो गईं. साइना रिटायर्ड हर्ट होकर टूर्नामेंट से बाहर हुई वहीं सिंधू को पहले ही दौर में अमेरिका की बेइवान झेंग से 7-21, 24-22, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.
कोरिया ओपन में भारत की एकलौती उम्मीद बन उभरे पी कश्यप - कोरिया ओपन
पी कश्यप आज कोरिया ओपन में अपना दूसरा मुकाबला मलेशिया के लिएउ डैरन के खिलाफ खेलेंगे. पी. कश्यप ने चीनी ताइपे के खिलाड़ी ल्यू चिया को 21-16, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह में बनाई थी.
![कोरिया ओपन में भारत की एकलौती उम्मीद बन उभरे पी कश्यप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4556323-thumbnail-3x2-kashyap.jpg)
दूसरी ओर पुरूष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत भी चोटिल होकर कोर्ट से बाहर आए लेकिन भारत की आखरी उम्मीद बन उभरे पारूपल्ली कश्यप आज दूसरे दौर में मलेशिया के लिएउ डैरन को चुनौती देंगे.
पी. कश्यप ने चीनी ताइपे के खिलाड़ी ल्यू चिया को 21-16, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह में बनाई थी.
भारतीय युगल वर्ग से भी निराशा हाथ लगी जहां पुरूष युगल मनु अत्री और बी रेड्डी को चीनी ताइपे की जोड़ी से 16-21, 21-19, 18-21 से हार झेलनी पड़ी. सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी जापान की जोड़ी पाकेशी कामुरा-केइगो सोनोदा से 19-21, 21-18, 18-21 से हारकर बाहर होगई.