कैलगेरी (कनाडा): राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन और भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने कनाडा ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर-100 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
छठी सीड कश्यप ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में चौथी सीड चीनी ताइपे के वांग जू वेई को 14-21, 21-17, 21-18 से मात देकर फाइनल में कदम रखा.