बासेल (स्विट्जरलैंड): बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग के फाइनल में भारत की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने हमवतन पारुल परमान को 21-12, 21-7 से हराकर खिताब जीत लिया.
जोशी ने 2011 में एक दुघर्टना में अपना बायां पैर खो दिया था और चार साल बाद उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया. वे पुलेला गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग करती हैं.
मैच जीतने के बाद जोशी ने कहा, 'मैंने बहुत कठिन ट्रेनिंग की है. मैंने एक दिन में तीन सेशन ट्रेनिंग की है। मैंने फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया था, इसलिए मैंने कुछ वजन भी कम किया और अपनी मांसपेशियों को बढ़ाया. मैंने जिम में अधिक समय बिताया और सप्ताह में छह सेशन ट्रेनिंग की.'