दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने बनाई TIME के कवर पर जगह - मानसी जोशी

भारत की पैरा-बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी मानसी जोशी को न्यूयॉर्क स्थित समाचार पत्रिका की नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2020 की सूची में जगह दी गई है.

Manasi Joshi
Manasi Joshi

By

Published : Oct 9, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:42 PM IST

हैदराबाद:भारत की पैरा-बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी मानसी जोशी को विश्व प्रसिद्ध टाइम मैग्जीन के नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2020 की सूची में चित्रित (feature) किया गया है.

साल 2019 में, मानसी जोशी ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप महिलाओं का स्वर्ण जीतकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. जब बीडब्ल्यूएफ महिला एकल स्वर्ण पदक विजेता पीवी सिंधु ने विश्व चैंपियन बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, उससे पहले ही बेसल (स्विट्जरलैंड) में भारत को मानसी जोशी के रूप में एक विश्व चैंपियन मिल चुका था.

मानसी जोशी

अब उस उपलब्धि के लगभग एक साल बाद, पैरा-शटलर ने खुद को प्रसिद्ध टाइम पत्रिका के कवर पेज पर पाया. मानसी को न्यूयॉर्क स्थित समाचार पत्रिका की नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2020 की सूची में जगह दी गई है.

पत्रिका के अनुसार, इस सूची में दुनिया भर से केवल 10 लोग शामिल हैं - "ट्रेलब्लेज़र जो नए रास्ते बनाने, सीमाओं को पार करने और परिवर्तन बनाने के लिए हैं."

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details